Email ID kaise banaye/Email ID kaise banai Jati hai या Gmail Id कैसे Banana hai: अक्सर ऐसे सवाल कई जगह पूछे जाते है तो हमने सोचा चलो Email ID या Gmail ID कैसे बनाना है इस पर एक Step By Step Guide बनाये।
इस गाइड मैं आपको simple Steps मैं Email ID या Gmail ID Kaise Banani है वो सिखने को मिलेगा। ये Guide आपको Mobile या Computer दोनों से Email ID बनाने में Help करेगी।
Table Of Content
Use of Email ID: ईमेल ID का उपयोग
Email ID kaise banaye या कैसे बनानी है उस से पहले ईमेल ID का उपयोग जान लेते है.
Email ID की जरुरत आज कल हर काम के लिए होती है जैसे : एग्जाम के लिए कोई Online Form फॉर्म भरना, अपनी Banking को Online करने के लिए, Social Media मैं Account बनाने के लिए , कोई Government Form भरना हो, Online Shopping करनी हो या आपको कोई Mobile Sim Card लेना हो चाहे वो Reliance Jio का ही क्यों न हो.
कुल मिलकर यह है की आजकल हर किसी काम के लिये Email ID का इस्तेमाल होता है.
Email ID kaise banaye
Internet पर आपको कई सारे प्लेटफॉर्म मिल जायँगे जहा पर आप अपनी Email ID Bana सकते है जैसे की Gmail, Outlook, Yahoo और भी बहुत सारे माध्यम है परन्तु इनसब मैं सबसे ज्यादा जिसका उपयोग किया जाता है वह है Gmail जो की गूगल का अपना प्लेटफॉर्म है.
तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Gmail पर Email ID kaise banaye का पूरा तरीका विस्तार से बताने वाले है।
ईमेल ID बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है
नयी ईमेल ID बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी और वह इस प्रकार से है
- आपके पास कंप्यूटर या फिर मोबाइल होना जरुरी है.
- or इन दोनों मै ही इंटरनेट की फैसिलिटी जरूर होनी चाहिए।
- और एक मोबाइल नंबर जो चालू हालत मै और आपके पास होना चाहिए
Start : Step by Step Guide How to create Email ID/Email ID kaise banaye
नई Gmail ID for email or Email ID kaise banaye आइये जानते है:
Step 1 : Open Gmail
- ईमेल ID बनाने के लिए अपने mobile या Computer मैं Web Browser खोले (जैसे :Google Chrome, Opera या Firefox) इसके बाद google मैं Gmail टाइप करे or Search करे सर्च करने पे जो सबसे पहले रिजल्ट आपके सामने आएगा उसपे क्लिक कीजिये

- या आप सीधा इस लिंक पर click करे Gmail मै ID बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे
Step 2 : Create an Account
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी (जैसा की निचे दिए गए चित्र मै दर्शाया गया है)

- अब इसमें आपको “Create an Account” पे क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप create an account पे क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

- अब इस पेज मै आपको एक एक करके अपनी जानकारी भरनी होगी
Step 3 : First name and Last Name
- डिटेल्स मै आपको सबसे पहले अपना पहला नाम यानी ‘first name’ लिखना होगा and उसके बाद आखरी नाम यानी ‘last name’ (उदहारण के तौर पे यदि आपका नाम ‘Nikhil kumar’ है तो Nikhil आपका पहला तथा Kumar आखरी नाम होगा)

Step 4 : Create Username
- इसके बाद आपको ‘username‘ डालना होगा (username वह होता है जिस नाम से आप अपनी ईमेल ID बनवाना चाहते है) ‘username‘ एकदम नया और अनोखा होना चाहिए जो किसी ने भी नहीं बनाया हो तब ही आपकी ID बन पाएगी।

- अगर आप किसी कारणवश आपको अपने पसंद का username नहीं मिल पा रहा है तो चिंता मत कीजिये आप गूगल द्वारा निचे सुझाये जा रहे उदहारण मै से किसी एक को चुन कर अपनी id बना सकते है।
Step 5 : Create password
- Username बनाने के बाद आपको अपनी Email ID के लिए एक मजबूत Password बनाना होगा जिस से आपकी Email ID कोई और न खोल सके.
- Password मैं शब्दों के साथ संख्या तथा स्पेशल करैक्टर (जैसे !@#$%^> _<) भी होना जरुरी है और पासवर्ड को कम से कम 8 अक्षरों का होना जरुरी है तभी आपका पासवर्ड बन पाएगा (उदहारण के तौर पे जैसे Nikhil@#%1212)
- password एक तरह की चाबी होती है जैसे हर ताले की एक चाबी होती है उसी प्रकार से आपके ईमेल ID की भी एक चाबी होती है लेकिन उसको तकनीकी भाषा मै पासवर्ड कहते है

- पासवर्ड को टाइप करने के बाद उसे कन्फर्म करना होता है।
- यदी आप देखना चाहते है की कही आपने जो पासवर्ड डाला है वह सही ढंग से डला है या नहीं तो उसके लिए आपको पासवर्ड के बगल मै दिख रही आँख पर क्लिक करना होगा इससे आपने जो पासवर्ड टाइप किया है वह आपको दिखने लगेगा (जैसा की हमने निचे इमेज मै दर्शाया है)

- Now press the Next Button

Step 6 : Enter Phone Number
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दिए गए स्थान पर डालना होगा।

- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको निचे वाले स्थान मै Email ID डालने के लिए कहेगा ये केवल उनके लिए है जिनके पास पहले से ही एक ईमेल ID है और उस ID को इस ID के रिकवरी के तौर पे इस्तेमाल करना चाहते है (इसे आप खाली छोड़ दे)
- फिर निचे आने पे आपको अपनी जन्म तिथि डालनी होगी
- Date Of Birth भरने के बाद आपको अपना लिंग भरना होगा।

- सब जानकारिया सही ढंग से भरने के बाद आपको निचे दिए गए ‘Next’ बटन पर क्लिक करना होगा
Verify mobile number
- आगे एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जायगा इसका मलतलब जो नंबर आपने दिया है वह आपका है और आप ही उसका इस्तेमाल करते है। वेरीफाई करने के लिए आपको सेंड के बटन पे क्लिक करना होगा।

Enter Verification code
- और सेंड पे क्लिक करने के बाद आपके नंबर पे कोड आएगा जिसके संख्या को आपको दिए गए स्थान पर भरना है।

- इसके बाद एक पेज आएगा जिसपे गूगल आपकी इजाजत मांगेगा की क्या वह आपके नंबर पर गूगल की सर्विस रिलेटेड मैसेज भेज सकता है या नहीं। यदि आप इसकी इजाजत देते हो तो आपको Yes, I’m in पे क्लिक करना होगा और अगर नहीं तो आप ‘skip’ के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है

Step 7 : Privacy and Terms
- आगे बढ़ने पर आपके सामने गूगल की ‘privacy terms’ दिखाई देगी जिसको पढ़ने के बाद आप निचे दिए गए “I Agree” के बटन पे क्लिक करे।

- जैसे ही आप मै सहमत हूँ पे क्लिक करेंगे आपकी Gmail ID बनकर तैयार हो जायगी। इसके बाद आपको ‘next‘ के बटन पे क्लिक करना होगा।
Step 8 : Welcome To Gmail
- ‘Next’ के बटन पेय क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ इस तरह का पेज आएगा (जो की आपके नयी Gmail ID का पेज है).

- इस पेज पे गूगल आपसे पूछेगा की आप अपने जीमेल का कैसा लुक चाहते है अपने अनुसार तरीके ा चयन करके ‘OK ‘ पे क्लिक करे।

बधाई हो आपका जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है।
- OK पे क्लिक करने के बाद जो पेज आएगा ये ही आपका Gmail अकाउंट है जो अब बनकर तैयार हो चूका है।

Note: कई साथियो के हमें ये मैसेज भी आते है की Email ID kaise banaye mobile se तो हम आपको यह बताना चाहते ऊपर दिए गए तरीके से आप ओपन मोबाइल पे भी ईमेल ID बना सकते है। या
Gmail मै ID बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे
साथियो अगर आपको किसी भी प्लेटफार्म पर ईमेल ID बनाने मै कोई भी परेशानी हो रही तो आप वह हमारे साथ शेयर कर सकते है हम उसका हल निकलने मै आपकी मदद करेंगे धन्यवाद
हम से Contact करने के लिए या कोई Help or Suggestion यहाँ क्लिक करे : Contact us